विश्व पृथ्वी दिवस पर किया बृक्षारोपण

Uk live
0

 Team uklive


उत्तरकाशी.... विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर हिमालय प्लांट बैक के तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया जिसमें हारसिंहार देवदार, बांज, घिंघारू व कपूर के पौधे रोपित किये गये। वहीं गंगाजल व स्थानीय जल की गुणवत्ता के परीक्षण के मद्देनजर जल परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापित की गई। इस अवसर पर तपोवन गोमुख के संत महाराज श्री ने कहा कि जल की गुणवत्ता को सिद्ध करने के लिए हिमालय प्लांट बैंक की पहल सराहनीय है। डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने जानकारी दी कि उत्तरकाशी में पानी की गुणवत्ता हेतु मुख्य रूप से पीएच, स्वतंत्र कार्बन डाइ आक्साइड, पारदर्शित, जल व हवा तापमान, आर्द्रता, घुलित आक्सीजन, घुलनशील ठोस पदार्थ (टीडीएस), फ्लोराइड, नाइट्रेट, लौह और क्षारीयता आदि का परीक्षण के साथ जीवाणु संबधी परीक्षण भी किया जायेगा। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, एपीएफ के संदर्भदाता शुभ्रा, जफर, मुरली मनोहर भट्ट, राधेश्याम डिमरी जुगल किशोर भट्ट उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top