Team uklive
उत्तरकाशी.... गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन .
गोपाल रावत बीते दिसम्बर माह
कैंसर से जूझ रहे थे. आज गोविन्द अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
यह बात उनके निजी सचिव ने दी है.
इस खबर से उनके समर्थको मे शोक की लहर ब्याप्त है.
उनके निधन पर पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने गहरा दुःख व्यक्त किया।
इस दुःखद क्षण में उन्होंने अपने सभी राजनीतिक, वैवाहिक एवं सामाजिक कार्यक्रम निरस्त कर कहा कि राजनीतिक तौर पर भले ही हम अलग दलों में रहे हो, मगर बचपन के मित्र को खोना हृदयविदारक घटना है। उनके साथ उनकी कई यादें जुड़ी हुई है।
अत्यंत भावुक होकर उन्होंने नम आंखों से उन्हें याद किया। इस दुःखद घटना पर उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पूण्य आत्मा को जन्नत नसीब करने की प्रार्थना के साथ शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।



