कोविड -19 को लेकर जिला कांग्रेस ने जिलाधिकारी को दिया सुझाव ज्ञापन

Uk live
0

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

नई टिहरी : टिहरी  में आज जिला कांग्रेस कमेटी के शिष्टमंडल ने  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अगुवाई में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपायों पर अपने सुझाव ज्ञापन के रूप में जिलाधिकारी को सौंपे. 

 किशोर ने कहा कि हमारे द्वारा और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पिछली बार कोविड-19 में लोगों का सहयोग किया गया था वह अब भी जारी  रहेगा लेकिन हमारी प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी हम बखूबी निभाएंगे. 
आम जनता की समस्याएं भी हम इस कोविड काल मे उठाएंगे. 
उन्होंने कहा कि टैक्सी मैक्सी,  किसान सहित आम जनता जो कोविड से प्रभावित  हो रही है उनके टैक्स, स्कूल फीस, सरकार  माफ करें साथ ही लोन के मोरटोरियम को बढ़ाया जाये. 
लोन पर  ब्याज सरकार को कोविड मे माफ करना चाहिए. 
उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने अपनी तरफ से जो उनके हाथ  में होगा उसको पूरा करवाने की बात कही  है साथ ही जो राज्य स्तर का होगा उसको राज्य सरकार को भेजने की बात भी कही है.
 वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि हमने सरकार को सुझाव दिए हैं साथ ही जिला अधिकारी को भी अपने स्तर पर सुझाव पर अमल करने की अपील की है. 
उन्होंने कहा कोविड काल मे  किसी भी व्यक्ति का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस इस महामारी मे  आम जनमानस के साथ खड़ी है. 
 इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय जिला अध्यक्ष राकेश राणा, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, शांति भट्ट, राजेंद्र डोभाल, देवेंद्र बेलवाल, नरेन्द्र चंद रमोला, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top