प्रधानमंत्री को चाहिए एक बालमित्र

Uk live
0


सम्पादकीय :भारत के महायशस्वी प्रधानमंत्री श्री दामोदर दास मोदी जी ने अब अपने सम्बोधन मे नया शिगूफा छोड़ा है. उनको अब एक बालमित्र की जरुरत आन पड़ी है. 

काश मोदी जी आपके घर पर अपना बालमित्र होता तो  आप उन लोगों का दर्द समझ पाते जिन्होंने इस कोरोना महामारी मे  अपना परिवार तक खो दिया. तब आपको पता चलता आखिर परिवार खोने का दर्द क्या होता है. आपको तो बस चुनावी रैलियां कर बस ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटानी है और उस भीड़ को देखकर ख़ुश होना आता है. पूरा देश इस वक्त संकट से गुजर रहा है सारे देशो की नजर हमारे देश पर ही है और आप चुनाव मे इतने ब्यस्त हैं कि आपको मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना ब्यक्त करने तक की फुर्सत नहीं है. 

मोदी जी आप अब देश मे प्रधानमंत्री के साथ प्रचार मंत्री की ब्यवस्था भी करवा दे जिससे संकट की स्थिति मे देश का प्रधानमंत्री लोगो के बीच मे उनके दर्द मे खड़ा हो सके. 

अरे राजनीती भी तभी करोगे जब देश का नागरिक जीवित रहेगा. मोदी जी आपसे निवेदन है ये ओछी और गिरी हुई राजनीति बंद कीजिये और अपनी जनता जनार्दन पर ध्यान दीजिए . 

बात कड़वी जरूर होगी पर मनन करने योग्य है. 

अभी के लिए बस इतना ही.  जय हिन्द 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top