कोरोना शमन महायज्ञ का हुआ आयोजन

Uk live
0


रिपोर्ट... नदीम परवेज 

हरिद्वार...  राम नवमी के पावन अवसर पर सत्कर्मा धाम भागीरथी नगर हरिद्वार में हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर पंचदशनाम जूना अखाड़ा  के संयोजन में कोरोना शमन महायज्ञ का आयोजन किया गया। 

जिसमें आईजी  महाकुम्भ 2021 आदरणीय संजय गुंज्याल जी ने पूर्णाहुति देकर मां दुर्गा से जगत कल्याण की प्रार्थना की।* स्वामीजी ने यज्ञ के माध्यम से कोरोना को भारत से दूर करने का आह्वान किया ।बता दें कि स्वामीजी जिला पिथोरागढ़ के  धारचूला के निवासी हैं और स्वामी विरेन्द्रान्नद गिरी महाराज पिथोरागढ़ में एशीयन सत्करमा मिशन के संस्थापक हैं ।अनेक विधालय के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहें । लगातार क्षेत्र कि उन्नती के लिये महाराज प्रयत्न शील है । धारचूला में कैलाश वन मानसरोवर नामक आक्षरम भी स्थापित किया है ।सुबे में स्वामी जी के हजारों भक्तों ने स्वामीजी के आशिर्वाद से गंगा स्नान सुख पाया है । स्वामीजी ने अपने इंतजाम से लोगों को धारचूला से हरीद्वार तक मुफू यात्रा करवा कर आशीर्वाद दिया है ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top