रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
चम्बा... आज नगर पालिका क्षेत्र में, पालिका द्वारा पूर्वाहन में नालियों में और डस्टबिन में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने के बाद, राज्य सरकार की कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नई गाइडलाइन के अनुसार चंबा क्षेत्र के मुख्य बाजार एवं सभी उप बाजारों बादशाहीथौल आदि में अनाउंसमेंट कर प्रत्येक दिन 2:00 बजे से बाजार बंदी और रविवार को पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाने का ऐलान का अनाउंसमेंट किया गया.
पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के आदेशों के तहत पूर्व में तीनों सीआरटी टीमों के रिएक्टिव करने हेतु आदेशों के क्रम में तीनों टीमों को सोमवार को रिएक्टिव करने हेतु आदेश जारी किए जाएंगे , जिसमें एक डॉक्टर आयुर्वेदिक विभाग के तथा दो डॉक्टर एलोपैथी विभाग के CRT टीम के प्रभारी के तौर पर कार्य करेंगे.
आज रामनवमी के दिन तहसील प्रशासन स्तर से नगर क्षेत्र में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव नागरिकों की सूचीउपलब्ध कराई गई, जिस पर पालिका स्तर से 14 नागरिकों के हेल्थ चेकअप की जानकारी ली गई और उनके सत्संग में आने वाले लोगों की हिस्ट्री की भी जानकारी ली गई, जिसे जिला प्रशासन तेरी द्वारा नामित नोडल ऑफिसर को तथा उप जिलाधिकारी टिहरी को भी उपलब्ध कराई गई है.
आज पालिका की ओर से ओमप्रकाश तिवारी , पंकज नेगी, अनुज सजवान सूरजपाल हरीश मणि भट्ट , दिनेश तिवारी टीम में मौजूद रहे.


