Team uklive
टिहरी.... बुधवार को बौराड़ी मिलन केंद्र मे टिहरी जिले ब्यापार मण्डल की समस्त इकाईओ का शपथ ग्रहण संयुक्त रूप से हुआ जिसमे जिले के पदाधिकारी के साथ ही प्रदेश के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों का बैज अलंकृत कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
प्रदेश संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल एवं प्रदेश महामंत्री अतीक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए सुभकामनाये दी.
संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल ने कहा कि हमारा संगठन एक रजिस्टर्ड संगठन है जो ब्यापारी हितो की लड़ाई सुरु से लड़ता आया है.
उन्होंने कहा कि चाहे जीएसटी का मामला हो या ब्यापारी उत्पीड़न की कही बात हो हमारा संगठन हमेशा आगे रहता है.
उद्योग ब्यापार मण्डल को भूमि भी आवंटन है जिसका बहुत जल्द उदघाटन किया जायेगा.
संगठन मे एक दूसरे को आगे बढ़ाने की बात होनी चाहिए जिससे संगठन को मजबूती मिल सके.
जिले का शुल्क संख्या के आधार पर होना चाहिए कितनी उस इकाई मे ब्यापारीयों की संख्या है.
उन्होंने ब्यापारी हित मे काफी बाते नये बने पदाधिकारियों को समझाई.
पूर्व अध्यक्ष ब्यापार मण्डल नई टिहरी इकाई एवं वर्तमान बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने भी इस मौके पर अपने बिचार ब्यक्त किये.
इस मौके पर नई टिहरी इकाई, नरेन्द्रनगर इकाई, घनसाली इकाई, बौराड़ी इकाई, कोटी इकाई, थत्यूड़ इकाई, चम्बा इकाई के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.


