गजब : टिहरी प्रशासन कि नाक के नीचे कोटी झील मे अवैध बोट कंपनी कर रही अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

Uk live
0

Team uklive

 टिहरी (कोटी ): टिहरी झील मे प्रशासन की  नाक के नीचे बिना लाइसेंस के बोट चलाई जा रही है ये बोट निरवय कंपनी की बताई जा रही है जो बिना मानको के चलाई जा रही है. गंगा भागीरथी बोट यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि ये बोटे यहाँ पर बिना मानको के और बिना लाइसेंस के तो चलाई ही जा रही है साथ ही बोट मे बोल्डर भर कर ले जाये जा रहे हैं जो प्रशासन के नाक के नीचे अवैध खनन इस कंपनी द्वारा किया जा रहा है. 

कुलदीप ने बताया हमारे द्वारा फोन पर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी, एसएसपी, टाडा  को फोन से अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही अभी तक इन पर नहीं हो पाई है. 
अब देखने वाली बात होगी ये बात उठने के बाद प्रशासन कब तक इस कंपनी पर कार्यवाही कर पाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top