विधायक मंत्रियों को भी मिले उपनलकर्मियों के बराबर वेतन - उमा सिसोदिया

Uk live
0

Team uklive


 देहरादून... आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने आज उपनलकर्मियों के धरना स्थल पहुंचकर उपनलकर्मियों से मुलाकात करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उनको समर्थन दिया,  इस दौरान उन्होंने कहा जब तक तमाम उपनलकर्मियों की मांगें मान नहीं ली जाती ,तब तक आप पार्टी का पूर्ण समर्थन उपनलकर्मियों के साथ रहेगा और आप कार्यकर्ता उपनलकर्मियों की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे। 


उमा सिसोदिया ने  धरना स्थल पहुंच कर आंदोलन रत कर्मियों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार उपनलकर्मियों की लगातार अनदेखी कर रही है। नए मुख्यमंत्री ने एक कमेटी के गठन की बात करते हुए कहा था कि कमेटी में दो सदस्य उपनल से भी होंगे लेकिन अभी तक इन दोनों ही उपनलकर्मियों को इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ये आश्वासन 25 मार्च को हुई उपनलकर्मियों की रैली के बाद प्रदेश सरकार ने उपनलकर्मियों को दिया था लेकिन दो हफ्ते बीतने पर भी इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है,बैठक में किसी भी उपनलकर्मी सदस्य को आमंत्रित नहीं किया जा रहा जो बीजेपी सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करती है ।


उन्होंने बताया कि अब उपनलकर्मीं  सरकार के फैसले का विरोध करते हुए  5 उपनलकर्मियों ने सरकार के इस रवैये के खिलाफ आज से  भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। उमा सिसोदिया ने कहा कि ये उपनलकर्मियों के साथ सरासर अन्याय है। ये राज्य सरकार की तानाशाही है कि, वो इन कर्मियों के शोषण पर उतारू है। ये कर्मी सिर्फ  8000 से 10000 रुपये प्रतिमाह कि तनख्वाह पर काम करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि इतनी कम तनख्वाह में और सिर्फ संविदा पर काम करना न्यायसंगत है,तो सरकार तमाम विधायकों और सरकारी अफसरों को भी 8000-10000  ही तनख्वाह दे।


उन्होंने कहा कि सरकार की मनमर्जी से उपनलकर्मियों अब नहीं दबने वाले हैं,इस सरकार ने उन्हें पदों से हटाने की कोशिश करते हुए उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन उपनलकर्मी ना डरेंगे और ना दबेंगे और आप पार्टी कंधे से कंधा मिलाकार इन तमाम उपनलकर्मियों का पूर्ण सहयोग करेगी।


 उमा  सिसोदिया प्रदेश अध्यक्ष आप 


इस अवसर पर उमा सिसोदिया के साथ धर्मेन्द्र ठाकुर, प्रीति गुप्ता, कुलदीप सहदेव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top