रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.... प्रदेश में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार मंगलवार दोपहर से गंगोत्री धाम में बर्फबारी जारी है. वहीं यमुनोत्री धाम में बारिश जारी है. अगर इसी प्रकार मौसम बना रहा तो यमुनोत्री धाम में भी देर रात तक बर्फबारी के आसार बने हुए हैं.
बर्फबारी उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के निचले इलाकों में अभी भी स्थानीय लोग और काश्तकार बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जनपद मुख्यालय में दोपहर में आंधी और हल्की बारिश के बाद शाम को मौसम खुलने लगा.
गंगोत्री धाम के सह सचिव पुरोहित सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में दोपहर बाद तेज बर्फबारी जारी है. हालांकि गंगोत्री धाम में मंगलवार शाम तक बर्फ टिक नहीं पाई थी.
गंगोत्री गोमुख ट्रैक बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. साथ ही गंगोत्री धाम में बर्फबारी के साथ ही हर्षिल घाटी में बारिश जारी है. सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं जनपद के निचले इलाकों में अभी भी स्थानीय लोगों और काश्तकारों को बारिश का इंतजार समाप्त नहीं हुआ है. हालांकि जनपद मुख्यालय में दोपहर में हल्की बारिश की बौछारें और आंधी देखने को मिली, लेकिन शाम तक मौसम खुलने लगा.
गंगोत्री धाम


