शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

Uk live
0

रिपोर्ट..... ज्योति डोभाल 

 टिहरी. .. शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की मासिक बैठक बुधवार  को कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में संपन्न हुई।बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श हुआ तथा भाजपा राज में चल रही अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार को जनमानस तक पहुंचाए जाने का आह्वान किया गया।

बैठक में वक्ताओं ने निम्न बिंदुओं पर अपने विचार रखे
1) जिला अस्पताल की बदहाली एवं अव्यवस्थाएं
2) एआरटीओ दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी।

वक्ताओं ने कहा कि जिला अस्पताल को जबसे पीपीपी मोड पर दिया गया है तब से यहां पर आए दिन जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
साथ ही एआरटीओ दफ्तर में लाइसेंस आदि की प्रक्रिया में चल रही कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार पर भी वक्ताओं ने कड़ा ऐतराज जताया।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल(मोनू) ने कहा कि उपरोक्त व्यवस्थाएं यदि शीघ्र ही ठीक नहीं हुई तो जिला अस्पताल को वापस सरकार के हाथों में देने को लेकर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा एवं एआरटीओ में चल रही धांधली पर भी एआरटीओ दफ्तर पर घेराव किया जाएगा तथा इन मामलों में सरकार एवं जिला प्रशासन को शीघ्र ही ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह थलवाल एवं चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल ने कहा कि भाजपा शासन में जीरो टॉलरेंस केवल नाम के लिए रह गया है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।

प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने कहा के अब तो भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता भी गुपचुप ढंग से यह कहने लगे हैं कि भाजपा के बड़े नेता उनसे भी काम कराने के लिए मेज के नीचे से रिश्वत लेते हैं और कहते हैं कि बाहर जाकर समाज के बीच में यह कहना कि हमारे नेता बहुत ईमानदार हैं।
बैठक में उपरोक्त के अलावा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल,सभासद सतीश चमोली,एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान, शहर उपाध्यक्ष संतोष आर्य,शहर सचिव राजू शर्मा,रवि कुमार,रोहित कुमार,अमित चमोली,वार्ड अध्यक्ष दिनेश पवार,चेतन सिंह,पुरुषोत्तम पंत आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top