रिपोर्ट-- नदीम परवेज़ धारचूला
पिथौरागढ़... धारचूला के अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल पर नेपाल से भारत आ रही युवती कि चैकिंग के दोरान लाई जा रही अवैध चरस को भारत की सस्त्र सीमा बल ( एसएसबी ) के द्वारा नेपाल की दुमलिंग निवासी 25 वर्षीय युवती से 1 किलो 440 ग्राम चरस पकड़ी गई । युवती के द्वारा चरस को शरीर पर लपेट कर लाया गया था जांच के दोरान महीला सिपाही ने उक्त चरस को पकडा । उक्त चरस बरामदगी के बाद कागज़ी कार्यवाही कर युवती ओर चरस को धारचूला पुलिस को सुपुर्द किया गया धारचूला पुलिस के द्वारा उक्त युवती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है । जिसके बाद उक्त युवती को कल सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हेम चन्द्र तिवारी प्रभारी थानाध्यक्ष धारचूला


