रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
चम्बा... इस समय चारों तरफ जंगलों में आग लगी हुई है और उसका प्रभाव नगरपालिका चंबा के मुकरी मे गार्बेज के डिस्पोजल स्पोर्ट पर भी पड़ रहा है.
चंबा शहर के बीच में जहां पर गार्बेज डालना बंद कर दिया गया था वहां पर भी दो दिन से आग लगी हुई थी जिसे चंबा के अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वयं मौके पर खड़े होकर अपने संसाधनों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लगातार आग बुझाने का कार्य किया गया
जो काबिले तारीफ है जिसके कारण दोनों स्थलों पर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया है परंतु जंगलों से आग के पतंगे लगातार इन पर गिरने से आग लग रही है.
नगरपालिका चम्बा के अधिशासी अधिकारी शांति जोशी का कहना है कि हम लगातार इसे वाच कर रहे हैं, आग पर बार-बार नियंत्रण किया जाता रहेगा.


