रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी..... प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण की उपस्थिति में आज पट्टी बाड़ागड्डी के जोशियाड़ा स्थित गोविंदराम वेंक्वेट हॉल में कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मिशन 2022 को लेकर कांग्रेस विधानसभा के ब्लॉक, पट्टी, एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर रही है, और स्थानीय जनता भी भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर लगातार कांग्रेस से जुड़ रही है।
यहां हुए सम्मेलन में बाड़ागड्डी क्षेत्र के हर गांव से सैकड़ों लोगों सहित सेवानिवृत हुए कर्मचारीगण पूर्व सैनिकों ने पूर्व गंगोत्री विधायक के नेतृत्व पर भरोषा व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, और आने वाले 2022 में उन्हें भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का उद्घोष किया।
यहां मौजूद लोगों ने पूर्व सरकार में सजवाण द्वारा क्षेत्र में किये गए कार्यों की सराहना कर कहा कि पूर्व सरकार में विधायक रहते उन्होंने बाड़ागड्डी क्षेत्र में जनहित को देखते हुए उपतहसील की स्थापना की, जिसका लाभ आज इस क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
2013 कि आपदा में पूरे क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के ऐसे कार्य करवाये गए जो वर्षों तक अभेद रहेंगे। क्षेत्र में हरिमहाराज के मेले से लेकर स्थानीय ग्रामीण सड़कों, नहरों, पेयजल योजनाओं के गठन से लेकर अनेक ऐसे कार्य किये गए जो आज भी प्रासंगिक है।
वर्तमान सरकार से तुलना करें तो 2017 में उत्तराखंड सरकार के गठन के बाद पहले उत्तरकाशी दौरे में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जोशियाड़ा डबल लेन का पुल, पार्किंग और बसअड्डे सहित अनेक घोषणाएं आज भी जस की तस है जबकि पूर्व सरकार में इतनी बड़ी आपदा आने के बावजूद जिस गति से बाढ़ सुरक्षा कार्य, झूला पुल के निर्माण सहित अनेक जनहितैषी कार्य किये गए वो आज धरातल पर दिख रहे है।
पूर्व गंगोत्री विधायक ने भाजपा सरकार पर देश और प्रदेश वासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा ने लोगों से कई बड़े वायदे किए थे किंतु अफ़सोस की बात है कि आज तक उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा कोई प्रयास भी नही किया गया। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान, गरीब और मध्यमवर्गीय विरोधी करार दिया, पेट्रोल, डीज़ल, खाद्यान और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है। स्थानीय स्तर की विभिन्न जनसमस्याओं से रूबरू होकर सजवाण ने बाड़ागड्डी क्षेत्र में विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है. आने वाले समय मे निश्चित तौर पर जो कार्य इस सरकार में ठप पड़े है उन्हें पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर पट्टी कांग्रेस बाड़ागड्डी के अध्यक्ष धनीराम गुसाईं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, महिला अध्यक्षा मीना नौटियाल, सैनिक प्रकोष्ट के बिजेंद्र गुसाईं, बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के जगन्नाथ भट्ट,ओबीसी प्रकोष्ट के विजयपाल महर, कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, यशवंत पंवार, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, सविता भट्ट, कविता जोगेला, युवा कांग्रेस के आकाश भट्ट, गोपाल भंडारी, नवीन गुसाईं, जयवीर पंवार, सुधीश पंवार आदि मौजूद रहे।


