Team uklive
उत्तराखंड... कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी है, जिसके अन्तर्गत रात 09.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं-
देहरादून के नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18 अप्रैल, 2021 को अप्रैल माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।
प्रदेश के अन्य जनपदों में अप्रैल माह के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।
जनपद देहरादून के अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय/संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे।
सार्वजनिक वाहन (बस, विक्रम, आटो आदि) 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ संचालित होंगे।
प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे।
सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट व जिम 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित होंगे।


