रिपोर्ट.. नदीम परवेज़
धारचूला.... सीमांत क्षेत्र धारचूला जिला पिथोरागढ़ में लगातार कोरोना पोजटीव कैस आ रहे हैं । अभी 2 दिनों में पांच लोगों को कोरना पॉजिटिव निकला है। इसमें एक व्यापारी एक अध्यापक और एक आर्मी दो सरकारी कर्मचारी है।
धारचूला चाइना तिब्बत नेपाल के बॉडर का अन्तिम भारतीय तहसील है ।जिला पिथोरागढ़ में आता है । यहां सीमांत में मात्र एक अस्पताल हैं चार डाक्टर हैं । जिस तरह और कोरोनावायरस कि वृद्धि लगातार हो रही है । उसे लगता है कि कोरोना बम जल्द फुटेगा सतर्क रहने कि आवश्यकता है । सीमांत के व्यापारियों में भय हे कि कहीं फिर से व्यापार और व्यपारियों में प्रभाव न पड़े । प्रशासन से जोलजिबी मे जांच कि मांग कि जा रही हे । लगातार भीड बड रही हे बैंकों मैं और नेपाल से लोग बिना मास्क ही धारचूला में प्रवेश कर रहें हे । व्यपारियों ने कहा कि प्रशासन नहीं सही कार्य करेगा तो हम आन्दोलन करेंगे ।
भुपेंद्र थापा अध्यक्ष व्यापार संघ धारचूला


