रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
टिहरी : पूर्व पर्यटन मंत्री एवं उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने ने पी पी पी मोड पर संचालित जिला अस्पताल नई टिहरी की उच्चस्तरीय जाँच करने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा है.
उन्होंने अपने साथ हड्डी के डॉक्टर द्वारा किये गए अभद्र ब्यवहार एवं उसके नशे मे ड्यूटी कर लोगों की गलत हड्डी जोड़ने को लेकर अपने पत्र मे लिखा हैं.
आपको बता दे सात मार्च को पूर्व मंत्री अपनी धर्मपत्नी को कोरोना का टीका लगवाने जिला अस्पताल गए थे. टीका लगने के बाद उनके पांव मे झनझनाहट होने लगी जिस पर उक्त डॉक्टर राजीव सिंघल ने उनको पैरालिसिस अटैक होने की बात कहकर आईसीयू मे भर्ती करने की बात कही जो कि उस वक्त भी नशे मे था.
जब धने ने उनसे इस बाबत बात करनी चाही तो वह भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया जिस पर बामुश्किल सीएमएस एवं सीएमओ द्वारा बीच बचाव कर किसी तरह से मामला शांत किया गया जिसके बाद बिवाद होता देख मुख्य चिकित्साधिकारी सुमन आर्य ने उनको छुट्टी पर भेज दिया.
इस मामले से आहत पूर्व मंत्री ने मुख्य्मंत्री को इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं.


