रिपोर्ट - बलदेव चन्द्र भट्ट
निरंजनी और आनंद अखाड़े के बाद जूना अखाड़े ने भी कुंभ के समापन की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़े ने यह फैसला लिया है ।
जूना अखाड़ा के साथ अग्नि आह्वान और किन्नर अखाड़ा भी कुंभ का समापन करेगा।
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए स्वामी अवधेशानन्द गिरी ने लिखा 'भारत की जनता व उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। 'कोरोना महामारी' के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है। जूना अखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है।'



