हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में हुआ युवा संत चिंतन संगोष्ठी का समापन

Uk live
0


रिपोर्ट -बलदेव चन्द्र भट्ट 

हरिद्वार : हरिद्वार महाकुंभ मैं श्री कृष्णा कृपा धाम भीमगोड़ा आश्रम में विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में युवा संत चिंतन संगोष्ठी का समापन हुआ जिसमें देशव्यापी मुद्दों का चिंतन किया गया सभी संतो द्वारा अपने अपने विचार रखे गए जिनमें मुख्य था गौ हत्या, धर्मांतरण , समाज का गिरता हुआ चारित्रिक स्तर ,मुख्य बिंदु रहे। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षण श्रीमान बड़े दिनेश जी ने विश्व हिंदू परिषद की भविष्य की रूपरेखा के विषय में विस्तार से चर्चा की विश्व हिंदू परिषद अपने समाज के लिए जो भी कार्य किए हैं उन सभी पर प्रकाश डाला और आगे विश्व हिंदू परिषद समाज को दशा और दिशा देने का कार्य करता रहेगा इस विषय में विस्तार से विचार रखे कार्यक्रम का संचालन श्रीमान अशोक तिवारी जी ने किया तथा कार्यक्रम में भारतवर्ष के सभी मुख्य संत उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top