Team uklive
देहरादून... कोरोना महामारी की भयावयता को देखते हुए सरकार ने आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोडकर सभी विभाग अगले तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है। प्रत्येक जिले में अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्था और ज्यादा मजबूत की जा रही है। राज्य में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्लांट हैं और नए प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे। मेरा सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि मास्क पहनें, समय-समय पर हाथ धोते रहें और दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें।
वहीँ तीन दिनों के लिए सभी दफ्तर बंद रखे जायेंगे और उन दफ्तरों के अंदर बाहर सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जाये.


