रिपोर्ट.... नदीम परवेज
धारचूला... गुरुवार को पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना नाचनी में आकर, स्वयं के साथ लालू राम राजन नामक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी, जबरदस्ती कपड़े फाड़ने तथा दुराचार का प्रयास करने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र लाकर दाखिल किया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नाचनी में मु0अ0 सं0- 8/2021, धारा- 376/511/354/354 B भा.द.वि. तथा 7/8/9(ग) पोक्सो एक्ट बनाम लालू राम राजन, पंजीकृत किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष नाचनी श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त लालू राम राजन पुत्र श्री प्रेम राम, निवासी- ग्राम- गिनी पोस्ट गिरगांव थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़, उम्र- 35 वर्ष को कस्बा नाचनी से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 श्री बिशन लाल,
2- महिला उ0नि0 श्रीमती मीनाक्षी रौतेला,
3- का0 281Cp संजय रावत।


