अटल सेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय पहाड़ी ने कोरोना मे होटल ब्यवसाइयो को हो रही दिक़्क़तों को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Uk live
0

Team uklive

  देहरादून...  अटल सेना  युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय पहाड़ी ने कोरोना काल मे होटल ब्यवसाइयो पर पड़ रही दो तरफा मार को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि  इस समय होटल व्यवसाय से जुड़े हुए लोग बहुत विकट परिस्थितियों से गुजर रहे हैं होटल बंद होने से लोगों के रोजगार  धीरे धीरे   छीन गए  हैं जिसके कारण घर   चलाने मे  विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो रही है. 

उन्होंने लिखा कि  एक समय वह था जब होटल इंडस्ट्री टॉप की इंडस्ट्री में  थी  लेकिन इस कोरोना काल मे  होटल  इंडस्ट्री की कमर बहुत बुरी तरह तोड़ दी हैं जो शेफ लोगो का पेट भरते थे आज  यह स्थिति उत्पन्न होने वाली है कि कहीं उनके परिवार भूखे पेट ना सोए जब  आजीविका का साधन  नहीं रहेगा तो परिवार का भरण पोषण कब तक और कैसे करेगा. 

उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि  होटल  संबंधित व्यवसाय के लोगों के लिए  कुछ करे क्योकि इस covid मैं सबसे ज्यादा मार होटल  इंडस्ट्री को पड़ी है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top