Team uklive
रिखणीखाल.... सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में घोटाले की बू आने लगी है।अब हम आपको ले चलते है ,रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम पंचायत नावेतली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की ओर,इस दुकान के संचालक है ग्राम नावेमली के दीवान सिंह रावत जो कयी सालों से राशन की दुकान के स्वामी है।लेकिन ये दुकान ठीक से नहीं चल रही है।इसका खुलासा किया है श्रीचंद सिंह रावत,प्रेम सिंह रावत ग्राम टान्डियू ने वे कहते है कि उन्होंने व उनके साथ लगभग पच्चास लोगों ने राशनकार्ड ऑनलाइन करने के लिए जुलाई अगस्त 2020 में सभी कागजात राशनकार्ड डीलर को दिये थे लेकिन उन्होंने ऑनलाइन कराया नहीं,तथा अभी फरवरी-मार्च 2021 में सभी कागजात वापस लौटा दिये कि आपका ऑनलाइन नही हुआ तथा अगस्त 2020 से बी पी एल व अन्त्योदय का राशन देना बन्द कर दिया
जिसकी शिकायत उन्होंने राशन डीलर,खाद्य पूर्ति निरीक्षक दुगड्डा,जिलाधिकारी गढ़वाल, मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री तक आवेदन देकर स्पीड पोस्ट डाक भेजकर गुहार लगायी है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया।
वे कहते हैं कि राशन डीलर व खाद्य पूर्ति निरीक्षक दुगड्डा की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है।ये दुकान से राशन ब्लैक में भी बेचते है इनकी राशन के साथ-साथ अपनी चक्की भी है।कई अन्य लोग भी है लेकिन वे खुलकर सामने बोलने को तैयार नही है।दबी जुबान से आवाज तो निकल रही है।
ग्राम पंचायत में लगभग साठ ऐसे लोग है जिनका ऑनलाइन नही हुआ है वे छ सात महीने से राशन से वंचित है।लाकडाउन अवधि में भी उन्हे राशन उपलब्ध नही हुआ।जबकि सरकार जोर शोर से कोई भूखा न रहे इसका दावा करते आ रही है।इनकी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है।अब ये लोग करें तो क्या करें।असमंजस की स्थिति बनी है।
( शिकायतकर्ता )
इनकी प्रशासन से मांग है कि हमें राशन दिलाया जाये व ब्लैक राशन की आवश्यक जांच करायी जाये और हमे भूखे पेट सोने को मजबूर न किया जाये।
शिकायतकर्ता का कहना है कि जिलाधिकारी एवं एसडीओ फोन उठाने को तैयार नहीं है.


