जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं की राह पकड़ता गाँव नावेतली

Uk live
0

Team uklive

पौड़ी... लैसडौन विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत एक ग्राम नावेतली जो दस साल से  विधायक लैंसडौन से तीन किलोमीटर सड़क की गुहार लगा रहे है लेकिन विधायक जी उल्टे पुल्टे जवाब देकर अनसुना कर रहे है।अभी 25/08/2020 में सड़क का सर्वेक्षण भी हुआ था।अब गाँव के लोगो को आने जाने,बीमार व गर्भवती महिलाओ को ढोने में बडी परेशानी हो रही है. 

लोगों को रोड मार्ग ना होने से दिक्क़ते आ रही हैं. 

प्रभुपाल सिंह रावत ग्राम नावेतली का कहना है कि एक महिला का उच्च रक्तचाप होने के कारण पकड़कर लाया गया. महिला का नाम जमोत्री देवी रावत है।इसमे एक 67 वर्षीय वृद्ध प्रभुपाल सिंह रावत भी है वे देहरादून जा रहे थे. 

रोड को लेकर लोगों मे इतना गुस्सा है कि छोटे बच्चे भी दिलीप रावत मुर्दाबाद के नारे लगाते देखे जा सकते है। सरकार दावा कर रही है कि हमने गाँव गाँव सड़क पहुँचा दी है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है।

लोगों का कहना है कि हमारी सड़क स्वीकृति की फाइल उत्तराखंड शासन में 07/03/2019 से लम्बित है।ये स्थानीय विधायक की समय पर पैरवी न करने के कारण लम्बित है।गाँव के लोग परेशान है।गाँव वालो ने अब ठान लिया है कि 2022 में जब तक रोड नही तब तक वोट नहीं का नारा बुलंद करना है।

गाँव वालो ने भी जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का फैसला किया है।ये गाँव आज भी ब्रिटिश शासन काल जैसा जीवन बसर कर रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top