सराहनीय : गजा तहसील के नायब तहसीलदार उपेन्द्र सिंह राणा की वनाग्नि रोकने को नई पहल

Uk live
0

 रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 

टिहरी...   गजा तहसील के नायब तहसीलदार  उपेन्द्र सिंह राणा ने बनागनि की रोकथाम  के लिए अपने सभी राजस्व उपनिरीक्षकों व उनके सहायकों को गांव गांव जाकर जनता को जागरूक करने के निर्देश तो दिये ही हैं साथ ही स्वयं भी एक नई पहल शुरू की है   । नायब तहसीलदार  उपेन्द्र सिंह राणा अब तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत डेढ़ दर्जन जनप्रतिनिधियों  से सम्पर्क करके उनसे वीडियो सन्देश प्रसारित करवाते हैं । उनका कहना है कि अगर जनता जागरूक हो जाते तो बहुत हद तक रोकथाम हो सकती है । गांव के लोगों की मदद से ही आग लगने से वनसम्पदा एवं पर्यावरण की रक्षा सम्भव है । अपने खेतों में झाड़ियों को सुरक्षित ढंग से जागरूक हो कर जलाएंगे  और लापरवाही नहीं करेगें तो आग नहीं फैलेगी साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी नजर रहेगी । 

तहसीलदार गजा का चार्ज भी उनके पास होने पर उन्होंने अपने स्टाफ की बैठक भी ली । उन्होंने लिपिकीय वर्ग से भी कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है ।केवल बनविभाग के भरोसे भी नहीं रहना चाहिए । अब तक नायब तहसीलदार गजा ने विकासखंड नरेन्द्र नगर व चम्बा के भारती सजवाण प्रधान दंदेली क्वीली , प्रियंका चौहान जयकोट, विनोद विजलवाण जखोली , सुरजीत रावत भाली , मान सिंह चौहान गौंसारी ,  मीनाक्षी उनियाल बैरोला , विनोद चौहान मणगांव , मकान दास उखेल , राजेश रावत रणाकोट , राखी चौहान दुवाकोटी, मकान सिंह लवा चाका , किरन विजलवाण बमणगांव,  प्रियंकाचौहान जयकोट सहित अनेक पूर्व प्रधानों ,  सदस्य क्षेत्र पंचायत , सभासदों से अपनी ग्राम सभाओं में जन जागरूकता चलाने के लिए व्यक्तिगत सम्पर्क किया तथा वीडियो  संदेश भी बनवाये ताकि सभी लोग प्रेरणा लें ।  उपेन्द्र सिंह राणा नायब तहसीलदार गजा ने राजस्व उप निरीक्षकों व उनके सहायकों को यह भी कहा कि पेयजल की आपूर्ति कहीं बाधित है तो तुरंत सूचना दी जाय ।अपने कार्यालय कर्मचारियों को उन्होने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व जंगली जानवरों के बचाव व पेड़ों की रक्षा करना  पुण्य का कार्य भी है ।
यह सब प्रचार , प्रसार व जन जागरूकता से ही सम्भव है । उनकी इस पहल का  दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा तथा  जगत सिंह असवाल बजरंगी स्वाभिमान समिति चाका ने स्वागत किया और कहा कि गांव के लोग यह  भूमिका निभा सकते हैं ।वीडियो से अनुरोध पर अन्य लोग भी जागरूक होंगे ।
बैठक मे  नायब तहसीलदार गजा  उपेन्द्र राणा तथा राजस्व उप निरीक्षक गजा  विनोद सिंह राणा के साथ ही सुरेश मोहन डोगरा , विनोद सिंह राणा राजस्व उप निरीक्षक गजा , मुकेश रावत सहयोगी रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top