आक्रोश : गंगा भागीरथी वोट यूनियन ने सरकार के खिलाफ दिया धरना

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

 टिहरी... गंगा भागीरथी वोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने कहा कि सरकार के अनाब - सनाब निर्णय से वोट मालिक बेरोजगारी की कगार पर है पहले आपदा,फिर कोर्ट के चक्कर मे बोटिंग काम ठप रहा 2020 में कोरोना से क़िस्त  भी नही दे पाए अब काम कुछ पटरी पर आया था तो सरकार ने अचानक बॉडर पर टेस्ट लेने सुरु कर दिये जिस कारण  पर्यटक वापस जा रहे है, औऱ बुकिंग रद्द करवा रहे है. 

कुलदीप ने कहा कि  एक ओर बंगाल में लाखों लोग रैली में जुड़ रहे है वहाँ कोई लॉक डाउन नही, कोई टेस्ट नही और शांत प्रदेश में दुनिया भर की फॉर्मेलिटी हो रही है मेला लगे तो बोटिंग का रास्ता बंद, vip आये तो वोटिंग बन्द, कैबिनेट हो तो वोटिंग बन्द, आग लगे तो वोटिंग बन्द
 पंवार ने कहा कि झील से पानी डोबरा पुल से लिया जा सकता था वहाँ पर हेली पैड भी है जगह भी अधिक खुली  है, और बोटिंग भी  चलती रहेगी. 
वोट यूनियन के सचिव जितेंद्र नेगी ने सरकार से प्रति बोट 10000 प्रति माह देने की मांग की, कहा कि ऐसे ही रहा तो क़िस्त के साथ वोट का काम भी  बन्द हो जायेगा 
सरकार हमसे प्रति वोट हर साल 120000 वसूलती है और कोई सुबिधा भी  नही देती.
कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने भी  वोट यूनियन को समर्थन दिया और कहा कि सरकार सिर्फ अपना काम, हित देख रही है उस दिन का हर्जा खर्चा बोट मालिक को दे. 
धरना देने वालो में बीरू नेगी, मनोज रावत, कमलेश , मनीष नेगी, अज्जु राणा, प्रदीप पंवार, पवन, प्रवीण रावत,शैलेंदर कांत सुनील , मोना, प्रदीप भंडारी, शीशपाल कठैत, प्रमोद, नवीन शाही,राहुल पंचमी भूपेंद्र राणा, रणबीर महर, दीपक पंवार, अनूप पंवार, पंकज बिष्ट, राहुल नेगी, दिनेश पंवार, नरेंद्र रावत, अनुज उनियाल,विरेंदर रावत, लोकमान रावत, राजवीर सजवाण, रवि, आदि रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top