धारचूला के विधायक हरीश सिंह धामी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौपा ज्ञापन

Uk live
0

रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

  पिथौरागढ़..   विधानसभा धारचूला मुन्सियारी में आपदा प्रभावितों के  आज तक पुनर्वास न होने पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया ।

पुर्व में विधानसभा धारचूला में  जुलाई माह  2020 में भीषण आपदा आई जिसमें कइ जानें चली गयी मुन्सियारी के ,गैला , *बगापानी तहसील में टांगा गांव में 11 लोग जिन्दा दफन होगये थे ।धामी* गांव , सेराघाट , मोरी ,लुमती , धारचूला के जुम्मा वह अन्य कई गांव बर्बाद होंगये थे ।पर आज तक  मृतकों के परिजनों को राहत के नाम पर 119000 = कि राहत राशि ओर राहत शिविरों के अलावा कुछ नहीं मिला क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस का होनै का एक मुख्य कारण भी यह रहा क्षेत्रीय विधायक ने पुरा जोर लगाने के बावजूद त्रिवेंद्र सरकार मोन रही अब तिरथ सरकार में जोर आजमाइश शुरू अब देखना है कि आपदा ग्रस्त लोगों को क्या कुछ मिलता है या फिर पोलिसी के नाम पर फाईल बन्द।

मुख्यमंत्री को विधायक ने निवेदन दिया है अब शायद चुनाव वर्ष में कुछ राहत मिले ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top