छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के विरोध में अभाविप संगठन ने फूंका नक्सलीयों का पुतला

Uk live
0

रिपोर्ट... यशपाल सजवाण 

 चम्बा... छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के विरोध में केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर के मुख्य गेट पर अभाविप संगठन से जुड़े छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर नक्सलियों का पुतला दहन किया।उन्होंने केंद्र सरकार से नक्सलियों पर कड़ी कार्यवाही की  मांग की।

गुरुवार को अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के मुख्य गेट पर एकत्र हुए।और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के विरोध में नक्सलियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।अभाविप के जिला सयोजक सचिन सजवाण ने कहा कि नक्सलवाद  देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन चुका है।कुछ राजनीतिक संगठन और  बुद्धिजीवी  नक्सलवाद को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। ये संगठन जवानों की शहादत पर जेएनयू में वामपंथी छात्र संगठनों के साथ मिलकर जश्न मनाते है।इस प्रकार के संगठनों एवं बौद्धिक आतंकवाद से ग्रस्त लोगों के सामाजिक बहिष्कार करने की आवश्यकता है, जो इन नक्सलवादियों का समर्थन करते हैं।उन्होंने केंद्र  सरकार से नक्सलियों को समर्थन देने वाले एवं हमले में शामिल नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस मौके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विभाग संगठन मंत्री प्रवीण असवाल, प्रदेश सह मंत्री अमित धनोला,  थिकं इंडिया प्रांत सह प्रमुख बृजेश खाती ,अमन सजवान ,अरुण उनियाल ,अमित ममगाईं, विकल्प भंडारी ,अटल आर्य, अमन रमोला ,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top