रिपोर्ट-- नदीम परवेज़
धारचूला.... भारत चीन नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के व्यास घाटी की रोड की समस्या जस की तस...
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष (जनजाति मोर्चा )वीरेंद्र सिंह नबियाल
के नेतृत्व में भारत के सीमांत क्षेत्र व्यास घाटी के खस्ताहाल हो रही सडक के बारे मैं उप जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्रालय को आज एक ज्ञापन दिया गाया
साथ ही बीआरओ के मजदूरों के लिए आवश्यक सुरक्षा किट की माग की गई। जिसमें स्थानीय मजदूर और बाहरी मजदूरों को हेल्मट ,बूट ,ओर अन्य सुरक्षा उपकरण के लिये कहा गया है
विरेंद्र नबियाल ने कहाज्ञकि बीआरओ मनमानी ढंग से कार्य कर माईगेरशन को लटका रहा है जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कि जनता अपने हिमालई आवासों कि तरफ रवाना होनी है पर बीआरओ कि सडक अभी छियालेख में अधूरी पड़ी हे तत्काल बीआरओ उक्त सडक को सही कर यातायात सुचारू करें अन्यथा जनता आन्दोलन कि राह पकडेगी ।
ग्राम प्रधान सुरेश सिंह गुन्जियाल, राजेश कुटियाल
योगेश गरबीयाल उच्च हिमालई क्षेत्रों के प्रधान साथ रहे मौजूद.
वीरेंद्र नबियाल धारचूला


