लखनऊ से धारचूला तक बिना जांच के पहुंचा सवारी वाहन

Uk live
0


रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

पिथौरागढ़... लखनऊ से धारचूला पहुंचे लोगों की कहीं भी नही हुई कोरोना जांच प्रशासन की तरफ से बरती जा रही लापरवाही बता दे की लखनऊ से धारचूला पहुंचे आर्मी के जवान के परिवार  का यात्रा में कहीं भी उत्तरप्रदेश या उत्तराखंड में कोरोनावायरस कि जांच नहीं कि गयी ।जो कि सरकार के मानकों का खुला उलंघन हैं ।

धारचूला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  कुछ लोगों द्वारा हल्ला करने पर खानापूर्ति हुईं  जांच के नाम पर सिर्फ टेंपरेचर लिया गया है । यहां पर भी  कही न कही प्रशासन की चूक दिखी  जो धारचूला की जनता के साथ खिलवाड है । 

बाहर से आ रहे लोगों की  कोरोना जांच के नाम टेंपरेचर लेना कही न कही  धारचूला की जनता के साथ मजाक किया जा रहा है ।जिसमे प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है  । लखनऊ से धारचूला पहुंचने तक कही भी न ही वाहन को ओर यात्री को  रोका गया है। साथ ही पिथौरागढ़ के एंचोली में कोरोना की जांच हो रही है । वहां भी जांच न करके यात्री मय वाहन धारचूला पहुंचे हे । सीमांत में कोरोनावायरस कि दृष्टिकोण से कोइ भी सुविधा नही हे । जिला प्रशासन कि चूक साफ झलकती है । वाहन चालक सुरज गुप्ता ने सारा वृत्तांत बताया कि  लखनऊ से धारचूला तक  वाहन को कहीं भी नही  रोका गया है। इसमें आर्मी के जवान सुरेन्द्र धामी का परिवार धारचूला आया है । ओर साथ ही हो सकता है संक्रमण भी आया हो । सरकारें कागजों में हल्ला करती है धरातल में शुन्य है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top