खाद्यान्न विभाग धारचूला द्वारा सडा गेहूं वितरित, दुकानदारो मे गुस्सा

Uk live
0


रिपोर्ट - नदीम परवेज़

 धारचूला.... धारचूला खाद्यान्न विभाग द्वारा मार्च माह का जो राशन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को वितरित किया गया उन दुकानों में गेहूं   बहुत गंदा और सडा  एवं काले  काले गेहूं अच्छे गेहूं में मिक्स करके दिए गए हैं जो कि प्रतीत होता है ।

 खाद्यान्न विभाग धारचूला द्वारा कहीं ना कहीं कुछ लापरवाही की गई है जिससे कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज की है एवं स्थानीय नागरिक ने भी कहा है कि गेहूं खाने के लायक ही नहीं है। धोने के बाद भी गेहूं की बदबू खत्म नहीं हो रही है। इस तरह से खाद्यान्न विभाग कोरना  के  काल में लापरवाही कर रहा है। और प्रशासन के अधिकारी इसमें कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इस तरह का गेहूं देना जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हे ।

 खाद्यान्न विभाग के खाद्य निरीक्षक से पूछने के उपरांत उन्होंने माना है  की नाली के पानी से कुछ रिसाव  स्टोर में हो गया था जिससे हो सकता है । कि कुछ बोरिया खराब हो गई हो जो बोरी  खराब गई होंगी उन्होंने कहा है कि उनको दुकानदारों से वापस ले लेंगे और हमारे द्वारा साफ  गेहूं देने की प्रक्रिया सदैव  की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top