धारचूला मे अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

Uk live
0


रिपोर्ट... नदीम परवेज 

  धारचूला... धारचूला में आरचर कंपनी के समीप नाले में पेड़ से लटकी एक सड़ी गली लाश प्राप्त हुई थी. कंपनी की आर्मी को जब बदबू लगी तो  उनके द्वारा उस जगह छानबिन का कार्य शुरू किया गया तो वहां एक पेड़ पर 30/  35 साल की एक युवती या महिला की लाश  काफी  सड़ी गली थी और  पेड़ में लटकी  मिली तुरंत पुलिस को सूचित कर शव को हॉस्पिटल लाया गया इस्पेक्टर प्रभात कुमार द्वारा लाश का निरीक्षण कर 30 या 35 उम्र का अंदाज निकाला है और अभी तक कोई भी गुमशुदगी धारचूला में दर्ज नहीं हुई हे । जिससे कि उसकी आईडेंटिफिकेशन हो पाया 

शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है उसका पहचान  होने के उपरांत पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपी जाएगी अगर परिजन नहीं मिले तो  लाश को लावारिस घोषित कर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी।

   शव  की स्थिति बड़ी सड़ी गली सी है। खाल भी गल गयी  है ।

शव दस पन्द्रह दिनों पुराना प्रतित हो रहा है ।

       प्रभात कुमार थानाध्यक्ष धारचूला 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top