दूसरे चरण मजदूरों के पास मजदूरी नहीं तो डबल किराया कहा से दे . पूछता है आमजनमानस

Uk live
0


रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी 

 उत्तरकाशी.... दूसरे चरण में आमजनता को कोविड -19 का शिकार होना पड़ रहा है. मजदूरों के पास मजदूरी नहीं तो डबल किराया कहा से दे . पूछता है आमजनमानस. 

कोविड -19 कि लहर दूसरी बार उत्तरकाशी जिले  को घेरने में लगी है. जंहा पिछले वर्ष लॉक डाउन में  आम जन मानस ने स्वयं  को संभाला. व सुरक्षित भी रहा कोविड -19 से. पहाड़ में ज्यादा तख़लीफ़ नहीं दी आम जनमानस ने  प्रशासन को. 


कोविड -19 के पिछले रिकार्ड को देखा जाये. उत्तरकाशी के उत्तराखंड पुलिस (मित्र पुलिस )ने आम जनमानस को धोया भी. किस कारण धोया. ये कारण गंभीर विषय भी बना . किसने ऐसा आदेश दिया मित्र पुलिस को  ऐसा कार्य करने के लिए . 



अब दूसरा चरण (लॉक डाउन )में उत्तरकाशी जिला आने को है.लगभग लगने को है.  जिसमे आमजनमानस (मजदूर वर्ग. प्राइवेट सस्था में कार्य करने वाले )आने वाला है. उत्तरकाशी प्रशासन ऐसा क्या कार्य कर सकता है जिसमे मजदुर वर्ग 

अपनी जीविका चला सके. 


मजदुर व गैर सरकारी के व्यक्ति आज भी इस मार को झेलता दिख रहा है. किराया डबल. फिर से इस झंझाल में फसने को मजबूर आम जन मानस. सरकारी सस्था में कार्य करने वाले व्यक्ति अभी तक सही तरीके से अपनी जीविका चला सकता है. 


मजदूर व प्राइवेट सस्था में कार्य करने वाले वर्ग ऐसा नहीं चाहता है. जिससे उनकी रोजी रोटी कि समस्या हो सके. मजदूर.  प्राइवेट सस्था में कार्य करने वाले  वर्ग का यह भी कहना है. बड़े व्यक्ति व सरकारी व्यक्ति पहले चरण (कोविड -19)से उनको कोई तख़लीफ़ नहीं हुई. समस्या आई आम मजदूर को. जिनकी रोजी रोटी कि समस्या हुई. मकान मालिक के किराये देने पर. बिजली बिल कि समस्या पर. 


आम जन मानस व मजदूरों का कहना है. इसी प्रकार ऐसे लॉकडाउन प्रशासन कि और से होता रहा. जीवन यापन करना बहुत कठिन होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top