रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
टिहरी.... जनता मंहगाई व रोजगार के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशान हैं । बारिश नहीं होने से जहां एक ओर फसल चौपट हो गई है वहीं दूसरी ओर वनों में आग लगने की घटनाओं के कारण पशुओं के लिए चारे की समस्या होने से काश्तकार परेशान हैं । सरकार को सूखा प्रभावित क्षेत्र को सहायता देनी चाहिए । विधान सभा नरेन्द्र नगर के धार अकरिया पट्टी के अनेक गांवों का भ्रमण करने पर कांग्रेस कमेटी नरेन्द्र नगर के जिलाध्यक्ष हिमांशु विजलवान ने बताया कि बेरोजगारी व महंगाई से जनता परेशान हैं । राशन , सब्जी व पेट्रोल डीजल के दाम बढने के साथ साथ कोरोना के कारण फिर लोग बेरोजगारी की समस्या से त्रस्त हैं । युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए पंजीकरण कर ऋण दिया जाना चाहिए । सरकार ने पिछले लाकडाउन से बेरोजगारों के लिए ठोस नीति नहीं बनाई है । मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । उन्होंने धार अकरिया और क्वीली के विरोगी , अखोडीसेरा , पयालगांव , कुल्पी , पलाम, दंदेली , जयकोट , पोखरी , चाका , चमोगी , कठूड का भ्रमण कर लोगों से जन सम्पर्क किया तथा समस्याओं को भी जाना । हिमांशु विजलवाण ने कहा कि आग लगाने की घटनाओं का संज्ञान शासन प्रशासन को लेना चाहिए तथा हर गांव स्तर पर दो स्वयं सेवकों को मानदेय पर रखना चाहिए साथ समय रहते बन विभाग को गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए हिमांशु विजलवाण के साथ क्षेत्र भ्रमण में कुंवर सिंह चौहान, सुशील कोठारी , टंखी सिंह नेगी , नरेन्द्र सिंह , विरेन्द्र सिंह चौहान रहे ।


