रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
पोखरी..... राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में पिछले दो दिन से चल रहे प्रथम वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2020-21 का समापन हो गया.
महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर ए. के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व कल दिनांक 08.04.21 को प्रातः 11 बजे खिलाडियों के मार्च पास्ट से वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आरम्भ किया गया. समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने खिलाडियों को शपथ दिलाकर किया. उद्घाटन सत्र के अन्य विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. प्रेम सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, पोखरी, दिनेश बिजल्वाण ग्राम प्रधान बमन गाँव, पूर्व अभिभावक शिक्षक संघ इश्वरी प्रसाद बिजल्वाण, बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति पोखरी के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भेषक अनिल उनियाल ने भी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया.
उद्घाटन सत्र में प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए सभी खिलाडियों को खेल भावना के बारे में बताते हुए फिट इंडिया के कांसेप्ट पर अपने सुझाव साझा किये.
क्रीड़ा समारोह का समापन पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड प्रो. अशोक कुमार द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बाद भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिस प्रकार खेलों में प्रतिभाग किया है वो काबिले तारीफ है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार खेल भावना से खेले वैसी ही भावना अपने जीवन में भी अपनाकर कामयाब होना अपना ध्येय बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने भी विजेता खिलाडियों को बधाई दी. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने की.
महाविद्यालय में हुए इस दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह में हुई प्रतियोगिताओं मे
100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) मे विवेक सिंह सजवाण, बीए प्रथम वर्ष प्रथम रहे जबकि
यशवंत, बीए पंचम सेमेस्टर दुतिया एवं किरणदीप अंजवाल, बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे.
वहीं 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) मे
कविता बी ए पंचम समेस्टर प्रथम, सपना बिजल्वाण बी ए पंचम समेस्टर दुतिया स्थान एवं कुसुम बी ए प्रथमतृतीय स्थान पर रही.
उसी प्रकार 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) मे विवेक सिंह सजवाण, बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, यशवंत बीए पंचम सेमेस्टर दुतिया स्थान मे एवं किरणदीप अंजवाल बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे.
जबकि 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) मे
प्रथम कविता, बीए पंचम सेमेस्टर
दुतिया स्थान पर सपना बिजल्वाण, बीए पंचम सेमेस्टर
तृतीय स्थान पर कुसुम, बीए प्रथम वर्ष रही.
गोला प्रक्षेप (बालिका) वर्ग मे
प्रथम अंजलि, बीए प्रथम वर्ष
दुतिया मनीषा, बीए द्वितीय वर्ष एवं
तृतीय स्थान पर सपना बिजल्वाण, बीए पंचम सेमेस्टर रही.
भाला प्रक्षेप (बालिका) बर्ग मे
प्रथम स्थान पर कविता, बीए पंचम सेमेस्टर
दुतिया स्थान पर अंजलि, बीए प्रथम वर्ष एवं
साक्षी, बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही.
चक्का प्रक्षेप (बालिका) वर्ग मे
प्रथम पर अंजलि, बीए प्रथम वर्ष
दुतिया स्थान पर कविता, बीए पंचम सेमेस्टर एवं
मनीषा, बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही.
चक्का प्रक्षेप (बालक)
1- आकाश, बीए द्वितीय वर्ष
2- विवेक सजवाण, बीए प्रथम वर्ष
3- किरणदीप अंजवाल, बीए प्रथम वर्ष पर रही.
कैरम (बालिका)
1- अंजलि, बीए प्रथम वर्ष
2- सपना बिजल्वाण, बीए पंचम सेमेस्टर
3- प्रियंका, बीए पंचम सेमेस्टर पर रही.
लम्बी कूद (बालक)
1- विवेक सिंह सजवाण, बीए प्रथम वर्ष
2- किरणदीप अंजवाल, बीए प्रथम वर्ष
3- यशवंत, बीए पंचम सेमेस्टर पर रहे.
लम्बी कूद (बालिका)
1- कविता, बीए पंचम सेमेस्टर
2- सपना, बीए पंचम सेमेस्टर
3- कुसुम, बीए प्रथम वर्ष पर रही.
ऊँची कूद (बालक)
1- यशवंत, बीए पंचम सेमेस्टर
2- विवेक, बीए प्रथम वर्ष
3- किरणदीप, बीए प्रथम वर्ष पर रहे.
ऊँची कूद (बालिका)
1- कविता, बीए पंचम सेमेस्टर
2- कल्पना, बीए द्वितीय वर्ष
3- पार्वती, बीए प्रथम वर्ष पर रही.
4100मीटर रिले रेस (कक्षावार)
1- बी ए द्वितीय वर्ष
2-बी ए प्रथम
3-बी ए पंचम सेमेस्टर
चैम्पियनशिप बालिका वर्ग
1- कबिता बिजल्वाण पंचम समेस्टर
चैम्पियनशिप बालक वर्ग
1- विवेक सिह सजवाण रहे.
महाविद्यालय के समस्त खेलों का संचालन और निर्णायक की भूमिका में शारीरिक शिक्षा शिक्षक, राजकीय इंटर कॉलेज, पोखरी व राष्ट्रीय खिलाडी
दाताराम भट्ट ने अपना महती सहयोग महाविद्यालय को प्रदान किया. समारोह का संचालन डॉ. विवेकानंद भट्ट द्वारा किया गया.
इस अवसर पर डॉ. राम भरोसे, डॉ. सरिता देवी, रचना राणा, सुनीता असवाल, अंकित कुमार, रेखा नेगी, नरेंद्र बिजल्वाण, नरेश रावत, मूर्ति लाल, राजेंद्र बिजल्वाण आदि मौजूद रहें.


