रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी... जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हिमालयन अम्बेडकर सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती मनाए जाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाहरी राज्यों में कोविड -19 के केस निरन्तर बढ़ रहें है जनपद में भी प्रति-दिन कोविड केस में वृद्धि हो रही है। इस हेतु कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनाई जाय।
कोविड-19 केस में वृद्धि को देखते हुए बैठक में बाबा साहेब की 130वीं जयन्ती सादगी के साथ मनाए जाने का निर्णय हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वान्ह 11 बजे अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम तथा सूचना विभाग द्वारा बाबा साहेब से सम्बंधित साहित्य की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य व नगर पालिका इस अवसर पर मास्क, सेनिटाइजर आदि की भी व्यवस्था रखेंगे। उपस्थित लोगों को नगर पालिका मिष्ठान वितरण करेगी। स्वास्थ्य विभाग रामलीला मैदान में स्टाल स्थापित करते हुए लोगों के कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट करेंगे। तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में कोविड वेक्सिननेशन के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षा विभाग विद्यालयों में भाषण,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराएगी। जिसमें अव्वल बच्चों को हिमालयन अम्बेडकर सेवा समिति पुरस्कृत करेगी। यह प्रतियोगिता 12 अप्रैल तक कराने व 13 अप्रैल को रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए गए। गत वर्ष में हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी जिनके माता- पिता नही है अथवा गरीबी व कम संसाधन में पढ़ाई की हो और प्रथम स्थान प्राप्त किया हो ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें पुरस्कृत किया जाय। ऐसे बच्चों को हिमालयन अम्बेडकर सेवा समिति पुरस्कृत करेगी यह एक समिति की ओर से अभिनव पहल होगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ददनपाल,मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल,हिमालयन अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, केवल सिंह, एडवोकेट जितेंद्र सिंह,महासचिव प्रकाश विद्वान, संयुक्त सचिव,विनोद देशबन्धु परियोजना निदेशक संजय सिंह, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,ईई आरईएस विभूविश्वमित्र सिंह रावत,इंस्पेक्टर एलआईयू प्रवीण चौधरी,जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह रावत, आदि अधिकारी उपस्थित थे।


