रिपोर्ट - बलदेव चन्द्र भट्ट
स्थान-, हरिद्वार
हरिद्वार महाकुम्भ की आधिकारिक शुरुआत, मेलाधिकारी और आईजी कुम्भ ने गंगा पूजन कर लिया आशीर्वाद
आज से हरिद्वार महाकुंभ अधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। कुंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त गंगा स्नान के लिए पहुंचे।
सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक महाकुंभ मेले का आयोजन होगा। 12, 14 और 28 अप्रैल को तीन शाही स्नान होंगे।
महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
कुम्भ के पहले दिन मेला अधिकारी दीपक रावत और आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल ने हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना की। दुग्ध अभिषेक करके महाकुंभ सकुशल संपन्न होने की कामना की गई।
महाकुंभ की विधिवत शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए हैं। लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.


