Team uklive
उत्तराखंड.. वैसे तो गढ़वाल में आजकल शादियों का सीजन है हर शादियां लगभग सभी एक ही प्रकार से हो रही है किंतु युद्धवीर कोहली और पूजा द्वारा अपने विवाह को एक मिसाल के तौर पर करने का संकल्प लिया गया.
15 / 16 अप्रैल को होने वाले इन दोनों दूल्हा दुल्हन ने अपनी शादी में नशा मुक्त मांस मदिरा मुक्त विवाह करने का संकल्प लिया.
साथ ही समाज में यह संदेश देने की कोशिश की कि बिना शराब और मांस मदिरा के भी विवाह हो सकते हैं जिससे एक गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों की शादी में अनावश्यक खर्चा ना करके उचित माध्यम से शादी करवाएं इसके साथ ही युद्धवीर कोहली द्वारा अपनी शादी का निमंत्रण पत्र अपनी बोली भाषा गढ़वाली में छपा कर अपनी मातृभाषा को बढ़ाने का भी कार्य किया जा रहा है और इस कार्ड की सबसे अनूठी पहल है कि यह सामाजिक जातिगत बंधनों से ऊपर उठकर एक शुभ कार्य हो रहा है जिसमें चाचा मामा ताऊ भाई बहन आपको हर जाति के मिलेंगे शायद ही ऐसा कोई कार्ड इससे पहले गढ़वाल में और हमारे उत्तराखंड में देखने को मिला हमारी तरफ से दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं और आप आगे भी लोगों को ऐसे ही नशा मुक्त विवाह और जातिगत बंधनों से मुक्त विवाह के लिए प्रेरित करते रहें.
बताया की यह सभी कार्य युद्धवीर और पूजा के गुरुदेव भगवान कालनाथ भैरव महाराज की असीम अनुकंपा से संपन्न हो रहे हैं



