उत्तरकाशी के वनो में कई दिनों से लगातार बढ़ रही है वनो में आग लगने कि घटना जिससे वन्य जीवों को पहुंच रही क्षति वन प्रभाग बैठा मौन

Uk live
0

 रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी ... उत्तरकाशी के वनो में कई दिनों से लगातार बढ़ रही है वनो में आग लगने कि घटना जिससे वन्य जीवों को पहुंच रही क्षति. वन प्रभाग बैठा मोन. 


उत्तरकाशी वन प्रभाग के विभिन्न रेंज के जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है. अभी तक लाखों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ गई है. 

आज गंगोरी. नाल्ड व संगम चट्टी के जंगलो में आग फैलती जा रही है. जिससे वन्य जीवों को खतरा बड़ रहा है.


उत्तरकाशी फायर सीजन आते ही उत्तरकाशी जिले में वनाग्नि विकराल रूप लेने लगी है. आए दिन जिला मुख्यालय के आसपास समेत उत्तरकाशी वन प्रभाग के विभिन्न रेंज के जंगल जल रहे हैं. जिस कारण लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है तो वहीं, वनाग्नि के विकराल रूप लेने के बाद अभी तक इसे रोकने के लिए वन विभाग की तैयारी धरातल पर नहीं दिख रही है. मात्र फाइलों तक ही वनाग्नि को रोकने के लिए वन महकमा और प्रदेश सरकार क्या विशेष योजनाएं तैयार कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top