सांकेतिक प्रदर्शन कर जलाई श्रम कोड की प्रतियाँ

Uk live
0

रिपोर्ट... नदीम परवेज 


धारचूला... आज  केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच के आहृान पर श्रम कोड जलाओ/फाड़ो दिवस कार्यक्रम के तहत ऐक्टू से सम्बद्ध एनएचपीसी कान्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन धारचूला द्वारा NHPC परिसर मुख्य गेट निगालपानी(धारचूला) में


विनोद कुमार(महासचिव) के नेतृत्व में (14-15) द्वारा समय 10.30 बजे से 10.45 बजे तक सांकेतिक प्रदर्शन कर श्रम कोड की प्रतियां जलायी गयी तथा श्रम कोडों, तीन कृषि कानूनों ,एमएसपी की गारंटी प्रदान करने के लिए एक कानून बनाने, चौतरफा निजीकरण और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और सरकारी विभागों में विनिवेश पर रोक लगाने, भारतीय रेलवे, रक्षा, कोयला, तेल, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, दूरसंचार, आदि क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने,लॉकडाउन के दौरान वेतन और अन्य लाभों का भुगतान जारी रखने,सार्वभौमिक राशन प्रणाली और गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने,मनरेगा में कार्यदिवस 200 तक बढ़ाने आदि मांग की गयी तथा आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार देसी-विदेशी कॉर्पोरेट घरानों के हित में काम कर श्रम कानूनों को खत्म कर रही है तथा किसानों के हित के खिलाफ कृषि कानूनों को लागू कर कृषि उपज को कॉर्पोरेट नियंत्रण को सौंप रही है तथा महंगाई, मंदी, बेरोजगारी को नियंत्रित करने में विफल रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री अनूप सिंह(उपाध्यक्ष),नरेंद्र भंडारी(संगठन मंत्री),कैलाश राम,महेंद्र दुग्ताल,दुर्गादत्त,हेमा देवी,मुन्नी देवी,कृष्णा देवी आदि द्वारा भाग लिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top