Team uklive
टिहरी... घनसाली विधानसभा में विनयखाल के कुण्डी गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब पता चला की 4 युवको की मौत हो गयी है।
इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगना बताया जा रहा है वही अन्य तीन पर जहर का असर बताया जा रहा है।
तीन युवकों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलेश्वर में रखे गए है जबकि अन्य एक शव की तफ्तीश के लिए गांव में मौके पर बालगंगा लाटा तहसीलदार कुण्डी गांव गए है।
मृतको के नाम इस प्रकार है।
1:- संतोष उम्र 22 वर्ष पुत्र दलेब सिंह
2:- अर्जुन उम्र 22 वर्ष पुत्र नयन सिंह
3:- पंकज उम्र 23 वर्ष पुत्र अब्बल सिंह
4: सोबन सिंह उम्र 21 वर्ष पुत्र केसर सिंह।
कुण्डी ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह 4 बजे फ़ोन के माध्यम से हुयी वे उस वक्त ऋषिकेश में थे।
घनसाली प्रशासन की टीम तथा कुण्डी गांव के लोग सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बेलेश्वर में मौके पर मौजूद है।
घनसाली उपजिलाधिकारी फेंचाराम द्वारा घटना की पुष्टि की गयी है कि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई है तथा अन्य तीन की मौत का कारण जहर बताया गया है।
फिलहाल राजस्व कर्मी और पुलिस टीम मामले की जांच अपने अपने स्तर से कर रही है।



Dukhand Ghatana. Omh Shanti.
जवाब देंहटाएं