रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी.... घंटा कर्ण मंदिर घंडियाल डांडा धाम को आगे विकसित करने के लिए गजा बारातघर में मंदिर समिति के सदस्यों , जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों की बैठक कलम सिंह सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण , उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान , बीर सिंह रावत तथा संयोजक लाखीराम विजलवाण ने बताया कि अब तक मंदिर समिति ने आप सभी के सहयोग से निर्माण कार्य सम्पन्न कराया है । मंदिर में पेयजल की व्यवस्था भी हो गई लेकिन अब मंदिर की व्यवस्था के लिए ट्रस्ट बनाया गया है । ट्रस्ट के माध्यम से अब संचालन किया जाना है । ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण ने कहा कि आप सभी लोगों के सुझावों के बाद गंगा दशहरा के दिन भव्य कार्यक्रम रखा जायेगा तथा मंदिर का लोकार्पण किया जायेगा । ट्रस्ट गठन पर भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में कुंवर सिंह चौहान ने सुझाव दिया कि मंदिर में जाने के लिए सड़क व रास्ते को भी ठीक किया जाना चाहिए । दीवान सिंह खडवाल व सुरेन्द्र सिंह प्रधान ने कहा कि फुलवारी भी लगवायें तथा रास्ते पर रेलिंग लगानी होगी । बैठक में दयाल सिंह सजवाण , दिनेश प्रसाद उनियाल , मधु सजवाण , शिव प्रसाद विजलवाण , राजेन्द्र सिंह सजवाण , बीर सिंह रावत , कलम सिंह सजवाण ने विचार व्यक्त किए व सुझाव दिए ।


