रिपोर्ट - नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला... धारचूला के शहरी क्षेत्र से लगा हुआ जंगल सूत्रों के अनुसार अराजक तत्वों के द्वारा लगाई गई आग से भड़क गया आग बस्ती की तरफ बढ़ी थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं लोगों ने आग बुझाने की भरकस कोशिश की है। परंतु आग की लपटें आसमान को छू रही हैं। और हवा बहुत चल रही है। जिससे कि आग अभी तक बुझा पाना संभव नहीं हो पाया है।
अभी तक अनुमानित रूप से जंगल का एक बड़ा भूभाग जल गया है और नजदीकी बस्ती को भी आग से खतरा है । नुकसान की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है प्रशासन की तरफ से मनीषा बिष्ट तहसीलदार धारचूला की टीम थाना धारचूला की टीम व अन्य नागरिक लगे पड़े हैं आग पर काबू पाने की भरकस कोशिश की जा रही है। आग अभी विकराल रुप मे ही जल रही हैं । बस्ती के आसपास के मकानों को खतरे की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है लोगों को मकान से दूर जाने के लिए कहा गया है। हम तो मौसम और हवा दोनों ही आपको और भड़काने का कार्य कर रही हैं जिससे कि यह भी आग बुझाना जल्दी संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।। परंतु कोशिश पूरी तरह से की जा रही है कि आग को नियंत्रित कर लिया जाए। कुमाऊं स्काउट आर्मी की टीम एवं फायर ब्रिगेड एनएचपीसी आर्मी की घटनास्थल पर पहुंच गई है और आपको ऊपर से बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिस तरह से पानी की गाड़ियां पहुंची है बड़े पाइपों के साथ आग पर काबू पाया जा सकता है परंतु अभी आग नीचे की तरफ लगी है


