भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उत्तरकाशी आने पर कांग्रेस ने भाजपा पर उठाये सवाल

Uk live
0

 रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी... भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उत्तरकाशी आने पर कांग्रेस ने भाजपा पर उठाये सवाल. ज्वलंत मुद्दों पर सत्ताधारी दल ने ख़ामोशी रखी. जनमुद्दों पर कोई बात नहीं की 


विपक्ष कांग्रेस नेता पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण ने सत्ता पक्ष पर छोड़े तीखे सवाल......................


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की आज उत्तरकाशी मुख्यालय में हुई जनसभा मे बड़कोट, पुरोला और चिन्यालीसौड़ के मेहमानों के बावजूद गंगोत्री से नदारद दिखे भाजपा सपोटर  ।



वही विपक्ष का कहना है.. 

 बारात में दूल्हे ज्यादा और मेहमान कम दिखे। पता भी नही चला कब आये कब  चले गए? 


जनपद के ज्वलन्त मुद्दों पर सत्ताधारी दल की चुप्पी से ये साफ साबित हो गया कि भाजपा केवल और केवल चुनाव जीतने की राजनीति तक सीमित है। सरकार में अहम मंत्रालय सहित जनपद के प्रभारी मंत्री का दायित्व संभाल चुके कौशिक  ने स्थानीय स्तर की किसी भी जनसमस्या पर अपना मूँह नही खोला, रोजगार, पर्यटन, बढ़ती महंगाई, कूड़ा निस्तारण, देवस्थानम बोर्ड, कोरोना काल मे राहत पैकेज, बिजली, पानी और स्कूलों की फीस माफी से लेकर बन्द पड़ी जलविद्युत परियोजनाओं पर प्रदेश अध्यक्ष की चुप्पी से ये साफ साबित होता है कि 2017 में किये गए वायदों पर ये कितने मुखर है। 


भाजपा के स्थानीय नेता भी केवल टिकट की रेस में ही दौड़ते दिखे। ये जन आक्रोश ही रहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार को 4 साल बाद यकाएक मुख्यमंत्री सहित संगठन का मुखिया तक बदलना पड़ा, फिर भी अगर सवाल विपक्ष से ही करने पड़े तो समझ जाओ, इनकी कुर्सी हिलने लगी है। आज की सभा मे जनता की बेरुखी से भाजपा को ये साफ संदेश है कि खोखले दावों से अब कार्य नहीं हो पायेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top