रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.... RTI के द्वारा मिले प्रमाण पत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है. एक ही व्यक्ति द्वारा दो जाति प्रमाण पत्र बनाये गए है. जो क़ानूनी रूप से गलत है. एक ही व्यक्ति ने अपने सुविधा अनुसार उन प्रमाण पत्रों का दुरुपयोग किया गया. जो कि कानून के विरुद्ध है.
Uk live कि टीम ने इस खबर का संज्ञान लिया. RTI के माध्यम से जब इन प्रमाण पत्रों कि पुष्टि हुई. इन प्रमाण पत्रों के साथ इन पत्रों को जिलाधिकारी उत्तरकाशी के समक्ष कल सारे पत्रों को रखा गया है.
जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार इन पत्रों कि जांच कर सामने क्या लाते है. ये देखने का विषय होगा.
क्या इसे गलत ठहराया जायेगा या सही. गलत साबित होने कि स्थति उन अधिकारियो में प्रश्न उठता है बिना जांच किये बगैर प्रमाण पत्र कैसे बनाये गये.क्या अधिकारियो को भर्मित किया गया या सच्चाई से कोसो दूर रखा गया. बिना जांच किये बगैर किस प्रकार दिया गया प्रमाण पत्र ?
जांच के बाद ही सच का पता चल पायेगा.


