रिपोर्ट.... नदीम परवेज
धारचूला... धारचूला जिला पिथोरागढ़ के स्थानीय निवासी पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल और पर्वतारोही शीतल ने लगातार सबसे पहले कंचनजंघा और माउंट एवरेस्ट के और आज अप्रैल 2021 को दुनिया की सबसे दुर्गम 10 वे नंबर की ऊँचाई वाली माउंट अन्नपूर्णा जिसकी पैमाईश (8091 मीटर) हे । की सफल चढ़ाई कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. योगैश गर्बियाल कि टीम ने भारतीय तिरंगे के साथ साथ रं कल्याण संस्था और यूथ फोरम का झंडा चोटी में फहराया दिया।
उनकी टीम की सफल चढ़ाई पर सीमान्त के लोगो मे खुशी की लहर छायी है।
योगेश गर्ब्याल व शीतल पर्वतारोहीयो ने धारचूला ज़िला पिथोरागढ़ के साथ ही उत्तराखंड का नाम देश विदेश में ऊंचा किया है ।क्षेत्र के
स्थानीय विधायक हरीश धामी व ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी पूर्व चियरमैन अशोक नबीयाल ने देश व विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनको बधाईयां दी और उत्तराखंड के साथ साथ रं समाज का नाम रौशन कर ने में शुभकामनाएं दी हैं ।योगैश गर्बियाल धारचूला के स्थानीय गर्बियागं गांव के निवासी हैं शीतल भी पिथोरागढ़ के मूल निवासी हैं ।
धारचूला में हर्ष का माहौल है ।



