रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुणदय सिंह नेगी ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह नेगी को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कोरोना को देखते हुए इस वर्ष की LLB की परीक्षाये रद्द करने की अपील की है.
उन्होंने पत्र मे लिखा कि LL.B में पढ़ने वाले छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं इस माह में प्रारंभ करने की डेट शीट विश्वविधालय द्वारा जारी कर दी गई है। देश और उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़े हम सभी के सामने हैं। ऐसे में यदि परीक्षाएं होती हैं तो देश के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए परिसर में आएंगे जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति अधिक हो जाएगी। कोरोना संक्रमण से अपने राज्य को बचाने के लिए परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए विश्वविद्यालय को परीक्षाएं निरस्त करने के लिए आदेशित करने की कृपा करेंगे। उक्त विषय पर कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि आज विधिक सेमेस्टर परीक्षाओं निरस्त करवाने को लेकर के मेरे द्वारा mail के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक , मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, एवं कुलपति हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर अवगत करवाया है.


