रिपोर्ट... नदीम परवेज
पिथौरागढ़... नगर पालिका धारचूला द्वारा भारत सरकार के उपक्रम में स्वच्छता अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया और गोष्टी में यह निर्णय लिया गया कि 1 अप्रैल से वार्ड वाइज कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को दरवाजे से दरवाजे तक अमल में लाया जाएगा और जो कूड़े के डस्टबिन यानी कि कूड़ा दान लगे हैं उन्हें शहर से हटाया जाएगा कुडा उठाने के लिए घर-घर नगर पालिका के पर्यावरण मित्र आएंगे और उन्हें कूड़ा दिया जाएगा और कूड़े का निस्तारण 3 चरणों में किया जाएगा जिसमें 3 की ड्यूटी जाएंगे जिससे कि खाद सामग्री या अन्य मैटरियल मशीनों से तैयार की जाएगी।
*अशोक नबीयाल पूर्व चियरमैन*
*राकेश तिवारी पत्रकार हिन्दुस्तान*
*नदीम परवेज़ मिडीया चैनल*
*हरीश धामी* सी एस सी सेन्टर धारचूला को बा्न्ड एम्बैसडर बनाया गया है
राजेश्वरी देवी नगरपालिका अध्यक्षने कहा कि सभी के प्रयासों से धारचूला को कुडा मुक्त करना मेरा सकंलप है जिसमें आम जनता का सहयोग लै कर घर घर सम्पर्क कर कुडा निस्तारण का कार्य करुंगी ।सभासद भी शामिल रहे
प्रेमा कुटियाल
मनीष गर्बियाल
राधा मर्तोलिया
जानकी देवी
बेला शर्मा
सभासद
एवं राकेश दयाल लिपीक नगर पालिका ओर पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।अगली परिचर्चा शिवरात्री के बाद धरातल में होगी ।यानी वार्ड में जा कर राय लिए जायेगी।


