जनपद में चैलेंजर्स क्रिकेट मैच का हुआ आगाज

Uk live
0

रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी 

 उत्तरकाशी... जनपद में चैलेंजर्स क्रिकेट मैच का हुआ आगाज. मुख्य अतिथि भटवाडी ब्लॉक प्रमुख  विनीता रावत एवं भाजपा  नेता जगमोहन सिंह रावत मौजूद.

 मुख्य अतिथि जगमोहन रावत  के द्वारा अपने वकतव्य में कहाँ गया की यह जो भूमि है यह हमारे आजाद भारत का आजाद मैदान उत्तरकाशी है और जो पवित्र धरती भगवान विश्वनाथ की भूमि है.

 उत्तरकाशी के आजाद मैदान में पहली बार 51000 रुपए की विजेता धनराशी फाइनल मैच बिजेता टीम को पुरस्कार के रुप में दिया जायेगा जिसमें  गौरमेन्ट पीजी उत्तरकाशी  एवं तिलोथ पावर हाउस उत्तरकाशी के मैच के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. 


जगमोहन रावत ने कहा .जिसमे मेरा भी पूरा प्रयास होगा की आने वाले समय हम सब मिलकर इस मैदान का सौंदर्यकरण कर इसे व्यवस्थित कर सकें और खेल प्रेमियों एवं अन्य कार्यक्रम को सुचारु रुप से कर पाए इस दौरान साथ में प्रधान संगठन के अध्यक्ष शालीग्राम भटट् , शिक्षक हुकूमदीन ,  क्षेत्र पं०सं० रैली  अंकिता राणा , पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष गौतम रावत , पूर्व जिला संयोजक छात्र संगठन उत्तरकाशी राधे बिजल्वाण , उत्तरकाशी नगर पालिका के पूर्व सभासद अमेरिकन पूरी , मीडिया प्रमुख भाजपा रवि रावत, नवीन रावत एवं समिति के अध्यक्ष सोनू, उपाध्यक्ष सुरज रावत, सचिव संदीप बन्टी, कोषाध्यक्ष शेषनाग शर्मा जी आदि मौजूद रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top