धारचूला में रिवर रि ट्रेंडिंग के टेंडर ओपन बोली के साथ संपन्न हुए

Uk live
0


रिपोर्ट- नदीम परवेज़

धारचूला.... धारचूला में रिवर ई टेंडरिंग के सात टेंडर उप जिला अधिकारी धारचूला ( डिडीहाट ) की एवं खान अधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी के मार्फत किए गए इस कमेटी में सिंचाई विभाग, वन विभाग ,खनन विभाग एवं राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम उपस्थित रही

खनन  अधिकारी प्रदीप कुमार ने उप जिलाधिकारी धारचूला के, एन  गोस्वामी की अध्यक्षता में उक्त बोली को सार्वजनिक रूप से अलग-अलग बोली दाता  के रूप में उपस्थित ठैकेदारो के  टेंडर  की बोली में स्वीकार किया 7 चरणों मैं कैवल   *61,99000 की राजस्व* की प्राप्ति हुई जोकी बेस प्राइस से मात्र ₹ *3,00000,=*  ऊपर यह बोली रही  ।

कई बार ऐसा विदित हो रहा था कि टेंडर में सभी ठेकेदारों द्वारा मिलकर यानी  सम्मिलित रूप से यानी कि हॉर्स राइडिंग का काम किया गया था ।

टेंडर की प्रक्रिया ओपन थी सभी ठेकेदारों द्वारा बोली लगाई गई परंतु कहीं पर भी बोली के द्वारा राजस्व की प्राप्ति निश्चित रूप से जो राजस्व चाहिए था वह होती हुई प्रतीत नहीं हुई लगता है प्रकिया मिली-जुली थी 


उप जिलाधिकारी धारचूला के एन  गोस्वामी ने सात टेंडरों को शांति पुर्वक  संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top